बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बाला जी दरबार हनुमान गढ़ी उझानी रोड बदायूं मंदिर मंदिर का 26वा वार्षिक महोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस श्री सुंदर कांड पाठ आकाशवाणी इंदौर के कलाकार प्रवीण जी द्वारा कथा व्यास श्री दिनेश मोहन शास्त्री जी के सानिध्य में किया गया दिनांक 11 अप्रैल को मनोकामना पूर्ति विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से भक्तों ने मनोकामना पूर्ति के लिए गोले की आहूति दी और दिनांक 12 अप्रैल को श्री बाला महराज की भव्य आरती एवं 56 भोग दर्शन प्रातः 9 बजे एवं विशाल भंडारा साय 4 बजे तक तत्पश्चात भजन संध्या एक शाम श्री बाला जी महाराज के नाम बाबा की हैप्पी बर्थ डे भव्य आतिशबाजी का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा आज कार्यक्रम में गुरु जी रविकांत उपाध्याय आदरणीय प्रतिमा शर्मा वत्सल शिवओम डॉक्टर शुभेंदु माहेश्वरी कुलदीप वैश्य अंशुमान उपाध्याय सुधांशु दिनेश मितांशु संतोष चंद्रदेव अमित प्रतीक हिमांशु चंद्र प्रकाश एवं महिला मंडल के साथ बहुत संख्या में भक्त मौजूद रहे।।
