विकास कार्य के नाम पर ग्राम का विकास कोसो दूर पैसों का बंदर वांट l भाकियू (चढूनी)
बदायूँ: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की इकाई ने मालवीय आवास गृह में मासिक पंचायत का आयोजन किया जिलाधिकारी महोदय को संबोधित 10 सुत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मस्जिटेट्र को सौंपा, जिसमें किसानों और आमजन की समस्याओं का उल्लेख किया गया है। जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि पूर्व में भी इन समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक इन में से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। और ज्ञापन में दस मुख्य मांगें रखी गई हैं जिस में गौशाला का निर्माण कार्य, वही विकासखंड उसावां के ग्राम टिकरा में आवारा गौवंश किसानों की गम्भीर समस्या है। किसानों को अपनी महनत की फ़सल बचाने के लिए गर्मी सर्दी बरसात में खुले आसमान के नीचे अपने खेत में रात गुज़ारना पड़ती है। गौशाला स्वीकृत हो चुकी है लेकिन ग्राम प्रधान, सचिव, व बीडीओ की लापरवाही की वजह से किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। विकास खण्ड उसावां के ग्राम टिकरा में पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने हेतु पूरे गाँव में खुदाई कराई गई लेक़िन ठेकेदार द्वारा सड़कों को ठीक न कराने के कारण बुज़ुर्गों बच्चों व महिलाओं को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। कई लोगों को ठोकर लगने के कारण चोटें भी आ रही हैं। विकास खण्ड जगत के ग्राम बसंत नगर गोटिया में विकास के नाम पर रुपयों का बन्दर बाँट हो रहा है। कई गलियों का निर्माण कागज़ों तक ही सीमित है। गाँव में गरीबों को न तो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ मिला न ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया हैं की नहीं। इस की तत्काल जाँच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए व पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। वहीं विकास खण्ड उझानी के ग्राम रायपुर का मजरा प्रमिला नगर कई दशक से विकास से कोसों दूर है। इन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो इस छोटे से गाँव का कोई विकास नहीं होने के कारण ग्रामीण गाँव से पलायन करने को मजबूर हैं। इस ओर ध्यान देकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। उधर उझानी नगर के मोहल्ला गंजशहीदां में आँगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में धांधली हो रही है। गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को मिलने वाला पोषाहार चुनिंदा लोगों को वितरित किया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति पोषाहार को अपने किराने की दुकान पर बेचने का कार्य करते हैं। जनहित में जल्द से जल्द केंद्र दूसरी जगह शिफ़्ट किया जाए। जनपद में पूर्व में सदा नीरा रहने वाली भैंसोर नदी, सोत नदी, अरिल नदी व महावा सहायक नदियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के सम्बंध में ज्ञापन व शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं न तो अब तक कोई कार्यवाही की गई न ही संगठन को हुई कार्यवाहियों से अवगत कराया गया है। जनहित की मांग को दरकिनार न किया जाए। आवश्यक कार्यवाही करते हुए इन नदियों को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराया जाए।
कछला गंगा घाट पर एक वर्ष में कई श्रद्धालुओं की पानी में डूब कर मौत हो चुकी है। समस्या को दृष्टि गत रखते हुए पक्के घाट का निर्माण कराया जाए। जनपद भर में अवैध ई रिक्शा जो अप्रशिक्षित एवं नाबालिग बच्चों के द्वारा चलाया जा रहा है। इस पर शासन के आदेशानुसार कार्यवाही तेज़ कर इनको सीज किया जाए। आबादी के अनुपात से अधिक ई रिक्शा जनपद के नगरों में जाम की समस्या उतपन्न कर रहे हैं साथ ही हादसे भी हो रहे हैं। जनपद भर में नगरों की साफ़ सफ़ाई हेतु पूर्व में बनी स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को सक्रिय किया जाए जिससे नगर साफ़ एवं स्वच्छ हों। जनपद भर में भविष्य को दृष्टि गत रखते हुए प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु प्रत्येक नगर व ब्लॉक में वॉलंटियर्स की कमेटी का गठन किया जाए। भाकियू चढूनी ने जनहित किसान हित की मांगो को ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी, बीयीशु दास,आरिफ रजा,मुकेश गुप्ता, प्रवेद्र,इरशाद खां, सतेन्द्र,पप्पू,सत्यवीर सिंह यादव अमरसिंह,असलम,भगवान दास, सुरेश चंद्र गुप्ता,ओमकार, अनील,बलवीर,रनवीर, शरिफ अब्बासी,अजय सैनी, राघवेंद्र, प्रशांत तिवारी, सोनपाल, ओमकार, छेदा लाल राजकुमार दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।