समाजवादी पार्टी के नेता, संसद में मुख्य सचेतक,लोक लेखा समिति के सदस्य व सांसद धर्मेन्द्र यादव आज़मगढ़ पहुंचे तथा तरवां थानांतर्गत विगत दिनों दलित परिवार के नौजवान सनी कुमार की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु होने पर आज पुनः पीड़ित परिवार से भेंट कर पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की सहयोग राशि स्व0 सनी कुमार के पिताजी श्री हरिकांत राम जी को सौपीं।
इस मौके पर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी अंतिम न्याय तक सनी के परिवार के साथ सदैव खड़ी रहेगी ।
