बिसौली। तहसील क्षेत्र के गांव भटपुरा में तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस रजिस्ट्रेशन कैंप में किसानों के फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवेदन किए गए। श्री शुक्ला ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलेगा। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि किसान सम्मन निधि की अगली किस्त उन्हीं किसानों के खाते में जाएगी जिनका फार्मर रजिस्ट्री आईडी बन चुका है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसान अपने फार्मर रजिस्ट्री के लिए जन सेवा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा सभी जन सेवा केंद्रों पर उपलब्ध है। इस दौरान हल्का लेखपाल संदीप कुमार, पंचायत सहायक कु. लक्ष्मी, राशन डीलर जगतभान, ग्राम प्रधान भटपुरा के साथ अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
