बदायूं के बुटला दौलत गांव में मैंथा फैक्ट्री में कर्मचारी की मशीन के पट्टे में लोई फंसने से उलझकर हुई मौत
बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बुटला दौलत गांव का रहने वाला 22 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र संग्राम सिंह मेंथा फैक्ट्री में काम करता था। कल रात को वह अपनी ड्यूटी कर रहा था। कि तभी शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि 1 बजे के आसपास मशीन की पट्टे में उसकी लोई फंस गई और फिर पट्टे में उलझ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। अनूप कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अनूप कुमार के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।