भाजपा का गांव चलो अभियान,पूर्व सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य बोली- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र।
बदायूं के ग्राम करेंगी में भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को ग्राम करेंगी में आयोजित बूथ चलो अभियान में डॉ संघमित्रा मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर पर चौपाल लगाकर संवाद किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रणनीति तैयार कर ली है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास’ के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व सांसद ने जातिवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी को जातियों से ऊपर उठकर देशप्रेम की भावना जगानी होगी,विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे बिना जानकारी के भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा ने हमेशा सभी वर्गों के साथ समान व्यवहार किया है और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान ही ग्राम करेंगी में ही स्वयं घर घर जाकर सरकार की योजनाओं के पत्रक वितरित किए,ग्राम में बूथ समिति की संगठनात्मक बैठक की और कार्यकर्ता को हर बूथ मजबूत करने का संदेश दिया और युवाओं द्वारा निकाली जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए मोटर साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम करेंगी में ही स्थित मंदिर पर स्वच्छता कर श्रमदान दिया और गांव को लोगो को निरंतर स्वच्छता को लेकर जागरूक रहने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय,जिला महामंत्री शारदाकांत सीकू भैया,मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान,ब्लॉक प्रमुख ओम किशन,सनवीर पाल,अंभुज सिंह,राजेश शर्मा,रविलाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।