Breaking News

16 हमलावरों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज

16 हमलावरों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज
एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
अब नामजदों की चल रही तलाश, घायलों की हालत अब भी नाजुक
सहसवान। कोतवाली क्षेत्र में ईदी बांटने के विवाद को लेकर दो गुटों में 29 मार्च को हुए संघर्ष के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई एसएसपी डॊ. ब्रजेश सिंह के निर्देश पर अमल में लाई गई है। पुलिस नामजदों की तलाश कर रही है।
घटना 29 मार्च की शाम करीब 5:30 बजे की है। यह मामला 26 मार्च को हुए एक विवाद की रंजिश का नतीजा है। नाजिम, काजिम उर्फ कल्लू समेत 12 लोग तमंचे और छुरी लेकर मस्जिद के पास आए। वे गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी। वासिद और जाविद जान बचाकर घर के दूसरे रास्ते से भागने लगे। हमलावर उनका पीछा करते हुए ढंड झील तक पहुंच गए। वहां हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जाविद के सिर में गोली लग गई और वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद सभी आरोपियों ने तमंचे की बट और छुरी से दोनों भाइयों पर हमला किया। मुस्तकीम, नासिर और अन्य लोगों की ललकार पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले सहसवान अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया। वहां दोनों का एक्स-रे और मेडिकल परीक्षण हुआ। फिलहाल दोनों भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, अब हमलावर पक्ष के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

ऑनलाइन कैफे की दुकान में लगी आग लाखों का सामान चलकर राख

ऑनलाइन कैफे की दुकान में लगी आग लाखों का सामान चलकर राख बदायूं रोड स्थित …

error: Content is protected !!