Breaking News

भवानीपुर खल्ली में एक ही रात में तीन मकानों से लाखों की चोरी

भवानीपुर खल्ली में एक ही रात में तीन मकानों से लाखों की चोरी
फोटो
सहसवान: चोरों ने एक ही रात में तीन बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात और घरेलू सामान समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर गांव पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली निवासी शमशाद अली, पुत्तन और बबलू का कहना है कि वह रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। 10/11 अप्रैल की रात में अज्ञात चोरों ने शमशाद अली के घर से दो गैस सिलेंडर, बर्तन, गैस चूल्हा, 15 हजार रुपए की नगदी, जेवरात इसी रात चोरों ने पुत्तन के मकान से इंवर्टर, बैटरी, स्टेपलाइजर, वाशिंग मशीन, बर्तन, पंखे सिलाई मशीन, सोने चांदी के गहने और इसी रात बबलू के घर से गैस सिलेंडर, इंवर्टर, बैटरी, पंखा, वाशिंग मशीन, कूलर, सिलाई मशीन, कपड़े और जेवरात समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं का पता चलने पर इसकी सूचना पीड़ित गृहस्वामियों को दी। सूचना पर गांव पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिए हैं।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सांसद आदित्य यादव ने डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,

समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से *सांसद आदित्य यादव* ने आज *दिनांक 14 अप्रैल …

error: Content is protected !!