Breaking News

हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह तत्पर है:- अक्षज रस्तोगी

बी0आई0एम0टी0 कालेज में अभिभावक एंव शिक्षक सभा तथा साप्ताहिक गतिविधि संपन्न हुई।
हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह तत्पर है:- अक्षज रस्तोगी
आज दिनाँक- 12/04/2025 को बी0आई0एम0टी0 कालेज बदायूँ मंेे एक अभिभावक एवं शिक्षक सभा का आयोजन बी0बी0ए0 संकाय के विद्यार्थियों के लिए किया गया। सभा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में शिक्षक एवं अभिभावकों की भूमिका तथा साथ ही साथ सर्वांगीण विकास कर उन्हे भविष्य के प्रति जागरूक करना था। इसके अलावा आज महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमंे फेश पेन्टिंग, स्टोन पेन्टिंग, कार्ड बोर्ड पेन्टिंग, नेल पेन्टिंग, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आदि का शामिल थे। इस कार्यक्रम में एक लघु अभिभाषण का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार से आने आप को सफल तथा तैयार करना ह,ै के बारे में बताया गया। इन सभी विषयों से संबंधित जानकारी को छात्र-छात्राओं से प्राध्यापकों ने साझा किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की समझ को विकसित करना तथा उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
इस मौके पर अभिभावकोेें, संकाय के शिक्षकों, डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी, कालेज डीन अरविन्द गुप्ता व चीफ-प्राक्टर सौरभ सक्सेना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सांसद आदित्य यादव ने डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,

समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से *सांसद आदित्य यादव* ने आज *दिनांक 14 अप्रैल …

error: Content is protected !!