बॉडी बिल्डिंग में बदायूं जिले का विदेशों तक प्रसिद्ध करने वाले रजत गोयल पहुचे ग्राम गुरपुरी विनायक स्थित निराश्रित व चोटिल जीवो के पशु पक्षी सेवा धाम, पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा और उनकी टीम ने किया स्वागत, गर्मी में कुत्तों को डंडा पानी पीने के लिए एक वाटर डिस्पेंसर गिफ्ट किया, साथ ही सभी लोगो से बेजुवानो की सेवा में आगे आने की अपील की।
