बदायूं की शान, आईपीएस स्व० केवल खुराना की स्मृति में “याद-ए केवल” कार्यक्रम कल
बदायूं। शहर के जोगीपुरा स्थित गुरुद्वारा हाल में कल 14 अप्रैल सोमवार को “याद-ए-केवल” स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। श्री सनातन धर्म सभा की ओर से सोमवार शाम चार बजे गुरुद्वारा हाल में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। यह कार्यक्रम 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस स्व. केवल खुराना की याद में किया जायेगा। बता दें स्वर्गीय केवल खुराना उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल , हरिद्वार,उधमसिंह नगर और देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहे और अपने कार्यों से जनप्रिय बने रहे। और अंत में वे पुलिस महानिरीक्षक पद पर रहते हुए कम आयु में ही दुनिया से विदा हो गए। पूरा जनपद शोक की लहर में डूब गया।
सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डी.के. चड्डा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि स्व. केवल खुराना युवाओं के प्रेरणा स्रोत, साहित्यिक ह्दय, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ साहित्यकार भी थे।
इस स्मृति कार्यक्रम में जिले भर के साहित्यकार, समाजसेवी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य लोगो के अतिरिक्त दूरदराज के साहित्यकार व शुभ चिंतक भी शामिल होंगे।