Breaking News

बिल्सी में धूमधाम से निकली बजरंगवली की शोभायात्रा

बिल्सी में धूमधाम से निकली बजरंगवली की शोभायात्रा

50 से अधिक झांकियां रही शामिल, लोगों ने की पुष्प वर्षा

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के तत्वावधान में बीती शनिवार की रात हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में भव्य झांकियों के साथ बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। जिसपर व्यापारियों से फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। नगर के बिल्सी-वजीरगंज रोड स्थित महाविद्यालय से गणेश पूजन के साथ शोभायात्रा शुरू की गई। बाहर से आये बैण्ड ने मनोहारी धुनों पर भगवान बालाजी के भजन गाकर झूमने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा में सीओ संजीव कुमार, एसएचओ आरएस पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस फोर्स पूरी तरह मुस्तैद रहा। शोभायात्रा में भगवान गणेश, राम-सीता, सांई बाबा, शंकर-पार्वती, मां दुर्गा के नौ रुप आदि आर्कषक झांकियां लोगों के लिए आर्कषक का केंद्र बनी रही। जिसको सफल बनाने में दरबार के मंहत मटरुमल शर्मा, प्रदीप शर्मा, रंजन माहेश्वरी, संजीव शर्मा, पुष्कीन माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी बाबा, स्वतंत्र राठी, राजेश माहेश्वरी, डिम्पल सोमानी, बाबर हुसैन, संजीव शर्मा, प्रखर मावेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

*27 होम्योपैथिक कंपनियों का मॉल लखनऊ में खुला जरूरतमंदों को मदद करें:-संदीप बंसल*

*27 होम्योपैथिक कंपनियों का मॉल लखनऊ में खुला जरूरतमंदों को मदद करें:-संदीप बंसल* ********************************* *लखनऊ-* …

error: Content is protected !!