बिल्सी के भक्तों ने मंगला देवी मंदिर पर कराया भंडारा
बिल्सी। रविवार को नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी माता मंगला देवी के भक्तों ने वजीरगंज स्थित देवी मंदिर पर पहुंच कर एक विशाल भंडारा कराया। जिसका प्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताते है कि भक्तों ने यहां सबसे पहले माता रानी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद माता रानी को प्रसाद से भोग लगाकर कन्याओं को सहभोज कराया। उसके बाद भंडारा शुरु किया गया। माता रानी का प्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त बताते है कि जो व्यक्ति माता रानी के शरण में सच्ची श्रध्दा के साथ अपनी मनोकामना लेकर आता है। माता रानी उसकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती है। इस मौके पर लालाबाबू देवल, नीरज कुमार, गोविंद देवल, अभिषेक देवल, रितिक देवल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।