19 को बालाजी रवाना होगा भक्तों का जत्था
बिल्सी। नगर की श्री बालाजी सेवा समिति के त्तवावधान में मासिक यात्रा के तहत करीब एक सौ बालाजी भक्तों का जत्था 19 अप्रेल को मेंहदीपुर बालाजी धाम को रवाना होगा। समिति के पदाधिकारी चंद्रसैन माहेश्वरी ने बताया कि इस बार दो एसी बसों से करीब सौ बाबा के भक्त 19 अप्रेल की सुबह पांच बजे थाना मोड़ से रवाना होगें। बस बालाजी धाम और श्री बांके बिहारी वृंदावन में जाकर दर्शन कर 20 अप्रेल की रात को बिल्सी को वापस आएगी। जो भक्त बस से बालाजी जाना चाहता है वह समिति के पदाधिकारियों से शीघ्र संपर्क कर अपनी सीट को बुक करा सकता है।