Breaking News

विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति कुंभकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने

*विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति कुंभकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने*
**********************************

*लखनऊ।* अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ उत्तर प्रदेश की बैठक में प्रदेशभर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मनोज प्रजापत ने महासंघ के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की सहमति से डॉ. मनोज कुमार प्रजापति सदर विधायक हमीरपुर को अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही कानपुर के अमित कुमार प्रजापति को महासंघ का प्रदेश मुख्य महासचिव बनाया गया।

कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि शिल्पकार अनुसूचित जाति आरक्षण संविधान आदेश 10 अगस्त 1950 माध्यम से उत्तर प्रदेश में 65वे क्रम में अधिसूचित अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है। शिल्पकार जातियों के उत्थान के लिए कुंभकरण रूपी सोए हुए प्रशासन को जागने का काम करेंगे।

हमारी संख्या उत्तर प्रदेश में 4.5% है लेकिन हमारी योग्यता का मूल्यांकन सही नहीं हो रहा है समाज में शिल्पकार जातियों के साथ भेदभाव और अन्याय को अब सहन नहीं किया जाएगा। हमें शासन सत्ता में भी प्रतिनिधित्व सही नहीं दिया जा रहा हमारे साथ यह भेदभाव क्यों? अब दावेदारी नहीं हमें हिस्सेदारी चाहिए।

प्रदेश में महासंघ संगठन का विस्तार एवं संगठन को मजबूत करने पर बल दिया जाएगा, प्रत्येक जनपद में समाजिक महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के स्मृति दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, प्रजापति समाज के शैक्षणिक स्तर में सुधार एवं महिलाओं के शैक्षणिक स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,

समाज में नशामुक्ति हेतु अभियान चलाया जाएगा साथ ही युवाओं के रोजगार सृजन हेतु सिविल सेवा परीक्षा, चिकित्सा शिक्षा, अभियांत्रिकी, पत्रकारिता एवं व्यवसायिक शिक्षा पर विशेष अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा, आर्थिक समृद्धि तथा राजनीतिक भागीदारी पर विशेष बल दिया जाएगा। प्रजापति समाज के हितों एवं उनके हक अधिकारों को दिलाने में महासंघ हर संभव प्रयास करेगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन अमित प्रजापति के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीकांत प्रजापति, छितेश्वर प्रजापति, उषा प्रजापति, सुधीर चक्रवर्ती, निरंजन चक्रवर्ती, लछन प्रसाद प्रजापति, कमलेश प्रजापति, बी.डी प्रजापति, चंद्रशेखर प्रजापति, कैप्टन संतोष प्रजापति, माया देवी प्रजापति, पुरुषोत्तम प्रजापति सहित सैकड़ो की संख्या में महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

LDA मलेशेमऊ योजना में बनाएगा फ्लैट

लखनऊ *LDA मलेशेमऊ योजना में बनाएगा फ्लैट* 40 एकड़ में बनेंगे 500 से अधिक फ्लैट …

error: Content is protected !!