Breaking News

छोटे भाई ने की सगे भाई और पिता की गोली मारकर हत्या

सुल्तानपुर। जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में रविवार देर शाम छोटे भाई ने पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने सगे भाई सत्य प्रकाश (47) और पिता कांसीराम (75) की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार संपत्ति के बंटवारे को लेकर घर में बीते उनके परिवार में कई दिनों से कलह चल रही थी। जिसको लेकर कल आपसी झड़प के बीच छोटे भाई अजय यादव ने तमंचे से अपने सगे भाई और पिता पर फायर झोंक दिया। दोनों को गंभीर हालत में सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया। जहां चिकित्सक ने घायल पिता एवं पुत्र को मृत घोषित कर दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के साथ जिले के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। गांव में बढ़ते तनाव के मद्देनजर अधिकारी गांव में ही कैंप कर रहे हैं। शहरी गांव में तनाव बना हुआ है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मृतक परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए दो पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

* *> थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार ।* …

error: Content is protected !!