> *थाना सहसवान पुलिस द्वारा 03 वांछित वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 14.04.2025 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. वीरपाल पुत्र होरी लाल नि0 ग्राम मुढारी सिदारपुर निवासी ग्राम जहाँगीराबाद थाना सहसवान जनपद बदायूँ को वाद सं0 1856/04 धारा 147/148/149/323/504/506 आईपीसी, 2.रफीक पुत्र शकूर निवासी नदायल थाना सहसवान जनपद बदायूँ को वाद स0 96/2019 धारा 379/411 आईपीसी तथा 3.नन्हे पुत्र मुहम्मद अली नि0 बसौलिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ को वाद सं0 18884/04 धारा 498ए/323/504/506आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।