लालपुल अंबेडकर पार्क पर बाबा साहब की बड़ी मूर्ति लगाएंगे: पूर्व मंत्री आबिद रजा
पूर्व मंत्री ने कहा कि नेकपुर अंबेडकर पार्क के फर्श पर पत्थर लगाया जाएगा
बदायूं। संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने लालपुल, नेकपुर, गद्दी चौक व जिला अस्पताल के सामने मुख्य अम्बेडकर पार्क पर जाकर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर मार्ल्यापण किया।
नेकपुर अम्बेडकर पार्क पर अम्बेडकर जयंती के आयोजक कमेटी ने पार्क के फर्श पर पत्थर व ठंडे पानी की मशीन लगाने का पूर्व मंत्री आबिद रजा से अनुरोध किया। जिसको पूर्व मंत्री आबिद रजा ने स्वीकार करते हुए कहा कि जल्दी ही पार्क के फर्श का पत्थर व ठंडे पानी की मशीन लगाई जाएगी।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बाबा साहब की जयंती के अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक को देश में जीने की आजादी मिली। बाबा साहब ने हमेशा शोषित, वंचित, मजलूम गरीब, दलित, पिछड़े, अल्प संख्यकों की लड़ाई लड़ी। इसी संघर्ष ने बाबा साहब को महान बनाया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए तथा उनके पदचिन्हों पर ही चलना चाहिए। तभी विकास संभव होगा। हम सभी को उनकी अपेक्षा के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए।
डॉ अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने घोषणा की कि बहुत जल्दी लालपुल पर बने अम्बेडकर पार्क का जीर्णोद्धार कराकर उसका सौन्दीयकरण कराया जाएगा तथा लालपुल के पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की एक बड़ी मूर्ति की स्थापना की जाएगी।