Breaking News

सांसद आदित्य यादव ने डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,

समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से *सांसद आदित्य यादव* ने आज *दिनांक 14 अप्रैल 2025* को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ मे जिला चिकित्सालय के सामने बदायूं स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके पश्चात समाजवादी पार्टी कार्यालय गांधी नगर, बदायूं मे आयोजित डॉo भीमराव अंबेडकर जी की जयंती में सम्मिलित हुए, इसके बाद मे मोहल्ला गौतमपुरी उझानी, मोहल्ला नंबर 5 बिल्सी स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर स्थित कस्बा बबराला मे बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कियाl
सपा कार्यालय बदायूं पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए माननीय सांसद के आदित्य यादव जी ने कहा कि आज हम लोग एक ऐसी शख्सियत को याद कर रहे हैं और याद करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं हम किसी भी समाज से आते हो वर्ग से आते हो जितने भी समृद्ध हो या कितने भी पिछड़े हो हम सबको एक धागे में बांधने के लिए जिस संविधान के रचयिता बाबा साहब आज हम उनको याद करने के लिए बहुत बड़ी-बड़ी बातें हम लोगों से बाबा साहब जी की बारे में कही गई ये बात सच है कि उनके जीवन के शुरुआती दिनों में ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा सबसे बड़ी ताकत अगर बाबा साहब द्वारा बनाया हुआ संविधान था तो संविधान को वहां तक पहुंचाने के लिए जो शिक्षा बाबा साहब ने ली थी वो सबसे अहम थी शुरुआती दिनों में स्कूल में भी जब गए तो भेदभाव को उन्होंने देखा उन्होंने जिया और उससे जो क्रोध निकलता था उस क्रोध को सही जगह पर लगा के शिक्षा पा के उस भेदभाव को खत्म करने का काम बाबा साहब ने किया मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं कि आज सबसे बड़ा प्रहार संविधान पर भारतीय जनता पार्टी कर रही है लेकिन उससे बड़ा प्रहार हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जो शिक्षा खत्म करने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है शिक्षा होगी तो याद रखिएगा हमें आपको हिम्मत होगी सवाल पूछने की और भारतीय जनता पार्टी यही चाहती है कि हम आप सवाल भी ना पूछे तय हमें आपको करना है हमें आपको सशक्त बनाने के लिए ताकतवर बनाने के लिए हमें शिक्षा चाहिए या सिर्फ पेट भरने के लिए 5 किलो मुफ्त राशन चाहिए ये सोचना पड़ेगा आने वाले भविष्य का सवाल है आपने देखा है देश भर में किस-किस तरीके की योजनाएं भारतीय जनता पार्टी चलाने जा रही है किस-किस तरीके कृत भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके बड़े-बड़े नेता मंत्री और उनके कार्यकर्ता करते हैं आपने देखा के हमने जब पीडीए का नारा दिया तो यही सरकार के पेट में इतना दर्द हुआ कि आदरणीय अखिलेश यादव जी को झूठे बातों में झूठे चीजों में फंसाने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी करती है यह पीडीए की ही ताकत थी कि 2024 के चुनाव में जब हम आप सब लोग एक तब उत्तर प्रदेश के और देश के अंदर तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी आज तो जहां हम आज माला बाबा साहब को माल्यार्पण कर उनको याद करने का प्रयास कर रहे हैं हमें कोशिश करनी चाहिए उनके दिखाए हुए रास्ते पे हमें जो रास्ता दे के गए चलकर चाहे हमारे जानने वाले हो नाजानने वाले हो पडोस के हो ना हो लेकिन अगर किसी व्यक्ति पे किसी भी तरीके की प्रताड़ना होती है उसके खिलाफ आवाज उठाना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि बाबा साहब को बाबा साहब ने जहां शिक्षा के बड़े कॉलेज में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे प्रसिद्ध संस्थानों में उन्होंने अपनी शिक्षा पाई शिक्षा के बाद चाहते तो वो भी उन देशों में काम करके अपने लिए अपने परिवार के लिए बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन उन्होंने परिवार की ना सोच के शिक्षा लेकर के अपने देश के अपने समाज ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों का सोचने का काम ये विचार भी हमें अपने अंदर लाना है आज विडंबना ऐसी है कि समाज ऐसा होता जा रहा है कि जब तक आग मेरे घर में नहीं आती तब तक हम बड़े सुख चिंता बने बैठे देखते रहते बने बैठे देखते रहते कई जगह तो हमने देखा है समाज में विपरीत असर इसका ये पड़ता है कि जब किसी के घर बनता है तो उतनी खुशी आदमी को नहीं होती जब किसी का घर टूटता है तो उस आदमी को बहुत उल्लास होने लगता है सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोग देखते हैं कैसी कैसी बातें लिखी जाती है तो आज ये माहौल भारतीय जनता पार्टी इसलिए बना रही है कि ये आने वाले समय के शुरुआती कदम होंगे बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को खत्म करने के लिए एक बार में अगर सीधे खत्म करने का प्रयास करेगी तो आपने देखा कि 2024 में जनता ने इनको कैसा जवाब दिया इसीलिए सीधा प्रहार ना करके इधर उधर से घूम के प्रयास करके वही प्रहार करना चाहते है आने वाले 2027 के चुनाव में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब बाबा साहब की अगुवाई में समाजवादी पार्टी देने का काम करेगी।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव, राम खिलाड़ी यादव विधायक,सुरेश पाल सिंह चौहान, फखरे अहमद शोवी, अखिलेश यादव,रजनीश गुप्ता, आरके शर्मा पूर्व विधायक, संतोष कश्यप, खजाना देवी, मोर सिंह जाटव, वीरेंद्र जाटव,दिनेश सागर,अमित यादव सुरेंद्र सागर, सुनीता पाल, सतीश प्रेमी, नाथूराम कश्यप, राकेश प्रजापति, रामवीर कश्यप, सी.एल गौतम, मैथली साहब, अनिल गोस्वामी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!