Breaking News

डॉ भीमराव आंबेडकर की निकाली शोभायात्रा

डॉ भीमराव आंबेडकर की निकाली शोभायात्रा

सहसवान: डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा गांव फतनपुर टप्पा हवेली में इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाया गया। बुद्ध वंदना के साथ केक काटकर सबसे पहले माल्यार्पण किया गया। अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ गांव से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। फतनपुर से डार्लिंग रोड, बिसौली बस अड्डा, बाजार विल्सनगंज, जहांगीराबाद चौराहा, शहबाजपुर चौकी होते हुए प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंची। यहां सभा के दौरान बाबा साहब के चित्र पर मुख्य अतिथि हेमंत कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ लेखराज व अन्य वक्ताओं ने माल्यार्पण किया और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। समिति सदस्य दुर्वेश कुमार, चरण सिंह, कप्तान सिंह, अनोखे लाल, मोरसिंह जाटव, मोरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सुभाष, प्रवीण कुमार, हरिओम जयंत, सुभाष गौड़, अबढर शर्मा, अनुज माहेश्वरी, चंद्रकेश यादव, दामोदर सिंह यादव, अतुल फौजी, दिनेश सागर, बादाम सिंह, जमशेद अली आदि मौजूद रहे।
संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर डिबेट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ टेकचंद, डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ सौरभ नागर, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ राजेश सिंह, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ नीति सक्सेना, डॉ नवीन ने अपने विचार रखे। छात्र छात्राओं में अरविन्द, रिद्धि, सिद्धि, तन्नु, अतुल, अलीशा, फात्मा आदि मौजूद रहे।
रैलियों का आयोजन कर विद्यालयों में मनाई आंबेडकर जयंती मनाई गई। बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर, संविलियन विद्यालय रेलई माधोपुर, संविलियन विद्यालय अल्लीपुर, कौल्हाई, पीएमश्री बाला किशनपुर, प्राथमिक विद्यालय गंगापुर, पालपुर, जाहिदपुर आलमपुर आदि में कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर आफताब अहमद, इकबाल अहमद, मीनू यादव, उदयवीर, जमील अहमद, पंकज माहेश्वरी, जयप्रकाश गुप्ता, रोहतास गौड़ , शोभित कुमार, फहीम अहमद , बादाम सिंह भीम आर्मी जिला संगठन मंत्री शाकिर अंसारी भीम आर्मी जिला प्रभारी आकाश पुत्तन
एडoरामबाहादुर ,राजेंद्र
समीर सागर आजाद समाज पार्टी मंडल अध्यक्ष ,इंदरपाल
चरन सिंह,दुर्वेश,एड रूमाली सिंह आदि मौजूद रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!