बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक और मानवाधिकार के प्रथम पैरोकार भारत रत्न डॉ. भीमराव आंम्बेडकर की 135 वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर समस्त स्टाफ द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर सम्मान दिया गया। पूर्व प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने देश के उत्थान के लिए कार्य किये वही समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। प्रभारी प्रधानाचार्य रामाधार शर्मा ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर ही सामाजिक समरसता स्थापित की जा सकती है। उनके द्वारा रचित संविधान हमारे देश की मूल आत्मा है। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रकाशवीर शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा समाज के पीड़ित, उपेक्षित व दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में सुधाकर शर्मा, विपिन शर्मा, अंकित सिंह, आनन्द सिंह, राकेश कुमार शर्मा, रऊफ अहमद, कामेन्द्र सिंह, विषवेश पाठक, विनोद कुमार, रेनू, शिवानी, अमित पाराशरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह ने किया।
