Breaking News

*सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में मनाई गयी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती*

*सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में मनाई गयी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती*

उघेति-सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा,शिक्षकों व विधार्थियो ने माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र/छात्राओं ने डॉ अम्बेडकर के जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले महापुरुष है। जिन्होंने दुनिया के हर क्षेत्र में समानता आधारित व्यवहार हेतु सभी को आत्मविश्वास एवं दृढ़ता से सशक्त किया। समानता आधारित समाज निर्माण के सपने को हकीकत में बदलने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक नीरज चौहान,विपलव भारती, रामौतार मौर्य, प्रवीण मिश्रा,डॉ प्रमोद शर्मा,अश्वनी शर्मा,के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विपलव भारती ने किया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

*लखनऊ में STF और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़*

लखनऊ *लखनऊ में STF और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़* 1 लाख का इनामी वैभव …

error: Content is protected !!