Breaking News

बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए: फात्मा रजा

बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए: फात्मा रजा

नगर पालिका में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

बाबा साहब को यादकर उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

बदायूं। नगर पालिका में रजा हॉल में अध्यक्ष फात्मा रजा ने डॉ . भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर उनकी चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए तथा उनके पदचिन्हों पर ही चलना चाहिए।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने संपूर्ण जीवन शोषित वंचित समाज के लिए न्यौछावर कर दिया। संविधान निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें उन्होंने महिलाओं दलित शोषित वर्ग को पूर्ण अधिकार दिलाया।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यदि हम सभी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलें तो कई समस्याओं का हल हो सकता है। उन्होंने हमारे देश का संविधान रचकर हम सभी को नायाब तोहफा दिया है। इस मौके सभासद अनवर खां, वाहिद अली, नवैद अली, प्रेमलता सिंह, श्याम पाल सिंह, मुशाहिद, मनोज चन्देल, पथ प्रकाश अधीक्षक खालिद अली , मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब और सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक, सचिन सक्सेना, नवैद इकबाल गनी, महेश बाब, विनोद सोनकर, सूर्य प्रकाश सक्सेना, सुमित सिंह, अवनीश शर्मा आदि मौजूद।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

वन विभाग पेेड़ों के अवैध कटान पर रोक लगाए

वन विभाग पेेड़ों के अवैध कटान पर रोक लगाए बिल्सी। मंगलवार को अरिहन्त वृक्षारोपण समिति …

error: Content is protected !!