आज दिनांक 14अप्रैल2025 बौद्धिष्ठ श्रद्धेय सुम्मेसिंह मैमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल सरफुद्दीन नगला, ब्लाक कादर चौक जनपद बदायूं के तत्वाधान में बाबा साहेब डा०भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं जन्मोत्सव को बुद्ध वन्दना उपरांत हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बरिष्ठ जिला स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य ने कहा कि डॉ ०भीमराव अम्बेडकर एक असाधारण समाज सुधारक , शोषित वर्गों के मुक्तिदाता , विद्वान और शिक्षाविद् और मानवाधिकारों के सच्चे चैंपियन थे। डॉ ०भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में सभी भारतीय नागरिकों के लिए समान अधिकारों की वकालत की । नेत्रपाल सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद बदायूं ने कहा कि डॉ ०भीमराव अम्बेडकर ने न केवल दलितों के लिए बल्कि असमान सामाजिक व्यवस्था और शोषित वर्ग के लिए भी मानवाधिकारों के लिए एक योद्धा के रूप में काम किया जिसमें मजदूर , किसान और महिलाएं शामिल थीं । कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधिका सर्वेश कुमारी, नितेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ, आचार्य राघवेंद्र सिंह, रूपेश शाक्य आदि ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर सतीश चंद्र ,भूपेंद्र कुमार, सुनीता, मिथिलेश कुमारी, देवेश शाक्य, शेर सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । सदर नगर क्षेत्र बदायूं में भगवान बुद्ध ,बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर , राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फूले, शिक्षा की देवी माता साबित्रीबाई फूले , सन्त रविदास ,ललई सिंह यादव,कबीरदास आदि महान विभूतिओं की मनमोहक झांकियां युवा वाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई । जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। युवाओं में अद्भुत उमंग एवं उनका प्रदर्शन जगह-जगह गांव-गांव चर्चा का विषय बना रहा । सम्राट अशोक पर्यटन स्थल ग्राम मझिया पर डा०भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं जन्मोत्सव समारोह भिक्षु संघ भंते आनंद प्रिय, प्रज्ञादीप, प्रज्ञानंद, बुद्ध रत्न,धम्म दीप के बुद्ध वन्दना उपरांत मनाया गया। इस अवसर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद बदायूं जिला अध्यक्ष नेत्रपालसिंह कुशवाह, जिला महासचिव नन्दराम शाक्य, जिला विधि सलाह कार एडवोकेट दिनेश कुमार मौर्य, विनोद कुमार मौर्य एडवोकेट ,प्रमोद शाक्य,टीटू यादव, जयसिंह जाटव, सुरेशचंद्र शाक्य, परवेज आलम,सय्यद अहमद अली आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
