उझानी में अलग – अलग स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला अहिर टोला में किराए के मकान में रह रहे तरुण पुत्र सतीशचंद्र के घर में खड़े दो टैम्पुओं में अचानक आग लग गई । टैम्पो में आग लगने के बाद घर में रखी वाशिंग मशीन, एलसीडी, मिक्सी मशीन, सिलाई मशीन समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाने के प्रयास में तरुण भी आग से झुलस गया। तरुण ने बताया कि आग से उसके घर में करीब दस लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं थाना उझानी क्षेत्र के संजरपुर बालजीत के रहने वाले प्रदीप कुमार बदायूं रोड पर ब्लॉक के बाहर ऑनलाइन व चाय कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोमवार की सुबह तड़के उनकी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में रखा लैपटॉप, दो प्रिंटर, इंवर्टर, बैट्रा, फ्रिज, पंखा, कोल्ड ड्रिंक समेत दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दुकान व घर में आग लगने की पुलिस को सूचना दी है।