बच्चे को बचाने के चक्कर में फिसली बाइक, दंपति घायल
बिल्सी। नगर के कछला-बिसौली बाइपास मार्ग पर स्थित हनुमान मूर्ति के पास एक बाइक बच्चा को बचाने के चक्कर में फिसल गई। जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बदायूं के मोहल्ला शिवपुरम निवासी लालसिंह पुत्र मनोहर लाल और उनकी पत्नी नेमवती सोमवार की सुबह करीब 11 बजे नगर के कछला-बिसौली बाइपास मार्ग होते हुए क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग स्थित देवी मंदिर को दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बाइपास मार्ग पर स्थित हनुमान मूर्ति के पास पहुंची, तभी एक बच्चा खेलते हुए सड़क पर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में उन्होनें ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी बाइक अनिंयत्रित हो गई और काफी दूर तक फिसलती चली गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने उन्हे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी प्राथमिक चिकित्सा की और महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।