राजकीय सम्मान, उत्साह व उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाई गई डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की जयंती
राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका ईमानदारी से निभाकर महान पुरुषों को दें सच्ची श्रद्धांजलि
डीएम ने सभी को कराया संविधान की प्रस्तावना का पाठन
बदायूं: 14 अप्रैल। भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव राव आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल 2025 को भीमराव आंबेडकर जयन्ती जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई गई। वही कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मा0 सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद कर उनको नमन किया। सभी ने राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका ईमानदारी से निभाने पर जोर दिया यही महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं डीएम ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का पाठन भी कराया।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि हम अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर ने गरीब व शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करते हुए समाज में समरसता व सामाजिक न्याय पर जोर दिया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलें।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है। यह दिन भारत में समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। डॉ0 आंबेडकर ने हमेशा समाज में समरसता और सामाजिक न्याय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में डा0 भीमराव राव आंबेडकर जी का अतुलनीय योगदान है।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल में बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती के दिन 14 अप्रैल से आगामी 15 दिन, 28 अप्रैल 2025, तक ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ की टैगलाइन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन उत्सव के रूप में किया जाएगा, इसके लिए रूपरेखा निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गत कुछ दिनों से साफ सफाई व स्वच्छता अभियान जनपद में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती को मनाने के लिए जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा डॉ आंबेडकर के विचारों को व्यवहार में लाने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक चलाया गया।
उन्होंने बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते उनके बताए मार्ग पर चलते हुए नव भारत के निर्माण में अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी व गंभीरता से निभाने का आवाहन सभी से किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर हम एक समतामूलक व सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर को एक युग पुरुष कहा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया तथा समाज में समरसता लाने का कार्य किया। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर को पुष्पांजलि भी अर्पित की।
इसके अतिरिक्त जनपद में सोमवार को भारत रत्न ड0 भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन पूरे उत्साह व उमंग के साथ किया गया। वही जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहब की जयंती पर आंबेडकर पार्क व अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम धूमधाम से उत्साह व उत्सव के रूप में मनाए गए।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।