Breaking News

30 अप्रैल तक कराए शत प्रतिशत नामांकन

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में कक्षा 09 में प्रवेश के लिए चलाए जा रहे विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु बैठक की। उन्होंने 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत नामांकन कराने व जागरूकता के लिए प्रचार रैली व नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 अप्रैल दिन बुधवार को शहर व ब्लॉक आदि स्तर पर नामांकन के लिए जागरूकता रैली निकाली जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा विशेषकर लड़की नामांकन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि लड़की जब पड़ती है तो दो घरों को रोशन करती है।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि जनपद में कक्षा 08 के 50765 छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें 23251 लड़कियां व 27514 लड़के हैं। उन्होंने बताया कि इनमें परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 09 में शत प्रतिशत नामांकन के लिए 30 अप्रैल तिथि को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी 16 अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे नोडल अधिकारियों व समस्त सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्याें के साथ शत प्रतिशत नामांकन कराने के संबंध में बैठक करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, एस0के0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप भारती सहित विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

उझानी में अलग – अलग स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

उझानी में अलग – अलग स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का …

error: Content is protected !!