Breaking News

संविलियन विद्यालय सिलहरी में वार्षिक परीक्षा फल और पाठ्य-पुस्तकों का वितरण हुआ

संविलियन विद्यालय सिलहरी में वार्षिक परीक्षा फल और पाठ्य-पुस्तकों का वितरण हुआ
बदायूॅं। संविलियन विद्यालय सिलहरी में वार्षिक परीक्षा फल व पाठ्य-पुस्तक वितरण का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक व समाज सेवी हरि प्रताप सिंह राठौड़ व विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी अहमद अमजदी रहे। सर्वप्रथम प्रभारी प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं को मेडल पहनाकर व पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पश्चात सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई। इस अवसर पर अहमद अमजदी ने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से नियमित रूप से छात्रों को विद्यालय आने का आह्वान किया। एड. हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से डा. भीम रामजीलाल अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा को जारी रखने व जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री सत्यवीर सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री हरिनंदन सिंह, भारत, संजीव , वेदवती, कन्यावती व अन्य सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापक हरिशंकर, कंचन, पूनम सिंह, राजकुमार , अनुदेशक वर्षा पटेल, मिलन राठौर, पूनम आर्या आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

वन विभाग पेेड़ों के अवैध कटान पर रोक लगाए

वन विभाग पेेड़ों के अवैध कटान पर रोक लगाए बिल्सी। मंगलवार को अरिहन्त वृक्षारोपण समिति …

error: Content is protected !!