Breaking News

प्रतियोगी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘डेलियन्स कप’ हेतु विभिन्न प्रकार की अर्न्तसदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ये सभी प्रतियोगिताएं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई जिसमें वॉलीबॉल (बालक वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), स्टोन पेन्टिग, एकल गायन, चेस आदि स्पर्द्धाएं सम्मिलित रहीं। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतियोगी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण कर किया गया। गायन प्रतियोगिता में कक्षा 9 एवं 10 में यलो हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय एवं रेड हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा 11 एवं 12 में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय व रेड हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी गायन प्रतिभा का अद्भुत परिचय देते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार स्टोन पेन्टिंग में कक्षा 9 एवं 10 में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय व यलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा 11 एवं 12 में ग्रीन हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय व ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। इतना ही नहीं चेस में अपनी बौद्धिकता का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 9 एवं 10 में ग्रीन हाउस प्रथम और रेड हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, कक्षा 11 एवं 12 में रेड हाउस प्रथम व यलो हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वॉलीवॉल प्रतियोगिता में यलो हाउस प्रथम और ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, वहीं कक्षा 11 एवं 12 में रेड हाउस प्रथम व यलो हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 9 एवं 10 में यलो हाउस प्रथम व ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, कक्षा 11 और 12 में ग्रीन हाउस प्रथम व रेड हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को परखना व तराशना है एवं ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बच्चों में परस्पर एकता, सामाजिकता व प्रतिद्वन्द्वत्मकता की भावना को विकसित करना है जो उनके जीवन के लिए अतिआवश्यक है। इस सुअवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आदि अत्यंत आवश्यक हैं जो केवल विद्यालय परिसर में ही संभव है।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी प्रतियोगियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी प्रतिभा व योग्यता की प्रशंसा करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया एवं भविष्य में अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर गतिमान रहने हेतु प्रेरित किया। इन स्पर्द्धाओं के आयोजन में निशान्त सिंह यादव, सिराज अहमद, अमित कुमार, अमन तिवारी एवं रोहित कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से ही बच्चों का उज्जवल भविष्य बनता है। कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह

अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से ही बच्चों का उज्जवल भविष्य बनता है। कोतवाल राजेंद्र बहादुर …

error: Content is protected !!