सहसवान: ब्लॉक के संविलयन विद्यालय अल्लीपुर में मिड डे मील खिलाते वक्त वीडियो बनाने को मना करने पर प्रधान पति और ससुर ने प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी।पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।इधर घटना से शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है।
अल्लीपुर संविलयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज चांडक ने बताया कि मंगलवार को मिड डे मील खिलाते वक्त गांव के ही कप्तान सिंह और उनका बेटा विनोद अपने कुछ साथियों को लेकर स्कूल में आ गए और बच्चों की वीडियो बनाने लगे।वीडियो बनाने को मना करने पर दबंग किस्म के कप्तान सिंह और उनके बेटे विनोद ने प्रधानाध्यापक को पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया और लात घूंसे से पिटाई करने लगे।
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि स्टाफ ने बमुश्किल बचाया जबकि गाली गलौज करते हुए जेब में रखे कुछ रुपए भी छीन लिए।
घटना में आरोपी कप्तान सिंह ग्राम प्रधान के ससुर और विनोद प्रधान पति है जो आए दिन प्रधानाध्यापक पर मिड डे मील को लेकर दबाव बनाता चला आ रहा था कई बार विभाग को शिकायतें भी की गई लेकिन कोई कमी न मिलने पर प्रधानाध्यापक को निर्दोष ठहरा दिया जाता था जिससे आरोपी अपनी दबंगई के बल पर प्रधानाध्यापक को परेशान करते थे।
स्कूल में हुई उक्त घटना से शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है।
उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा,ने कोतवाली सहसवान पहुंचकर घटना पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर नीरज चांडक,सुभाष बाबू,राजन यादव,सुशील चौधरी,अशोक कुमार,राजेंद्र गुलाटी,फहीम अहमद,सुरेन्द्र,दीपक कुमार,इकबाल अहमद, रावेश कुमार,आदि मौजूद रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
