शादी में डांस को लेकर हुआ झगड़ा, दो हुए घायल
बिल्सी। बीती सोमवार की रात नगर के कछला रोड स्थित एक धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में आए लोगों ने नगर के मोहल्ला संख्या चार के कुछ दबंगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। साथ ही घटना की जांच में जुट गई है। शादी समारोह में शामिल होने आए पीड़ित नन्हे ने बताया कि उनके साले की लड़की शादी में आए थे। इसी दौरान नगर के मोहल्ला संख्या चार के कुछ दबंग शादी में आ गए और डांस करने का प्रयास करने लगे। डांस करने से मना किया तभी दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में नन्हे और अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।