अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से ही बच्चों का उज्जवल भविष्य बनता है। कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह
सहसवान (बदायूं) मुख्य अतिथि/ प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चे विद्यालय में अच्छी शिक्षा लेकर अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें श्री राज बहादुर बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित अल हफीज एजुकेशनल अकैडमी सहसवान में डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव तथा वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे उन्होंने कहा की विद्यालय में दिए गए शिक्षण कार्य को प्राथमिकता के साथ करें तथा गुणवत्ता परक शिक्षा ग्रहण करें क्योंकि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो व्यक्ति को उसके उज्जवल जीवन का अच्छा मार्ग प्रशस्त करता है उन्होंने कहा यह समय बहुत ही कीमती है विद्यालय में शिक्षक ग्रहण किए हुए बच्चे आगे चलकर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन करें ऐसी शुभकामनाएं विद्यालय के प्रत्येक छात्र छात्राओं को देता हूं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं !
विद्यालय के निदेशक कलीमुल हफीज उर्फ हिलाल ने कहा अभिभावक विद्यालय में प्रत्येक माह होने वाली पीटीएम (अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक) मैं अवश्य तथा अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी हासिल करें उन्होंने कहा की विद्यालय में होने वाली एक्टिविटी सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करें प्रतियोगिताओं में भागीदारी होने से प्रतिभा में निखार आता है यह निखार ही आगे चलकर हमारा उज्जवल भविष्य तय करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ प्रशांत कोहली ने कहा आज के बच्चे कल का भविष्य है इसलिए बच्चे आज से ही अपने उज्जवल भविष्य के लिए जी जान से जुट जाए उनकी इस समय की की गई मेहनत ही उनके जीवन को उज्ज्वल बना सकती है।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ प्रशांत कोहली विद्यालय के निदेशक कलीमुल हफीज उर्फ हिलाल के पहुंचने पर विद्यालय प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने अतिथियों को फूल माला तथा बैज लगाकर तथा गले में पका डालकर भव्य स्वागत किया इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि तथा विद्यालय के निर्देशक कलीमुल हफीज उर्फ हिलाल ने दीप प्रज्वलित तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगुंतको का मन मोह लिया स्कूली बच्चों द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन तथा उसके परिणाम घातक का जो चित्रण समाज के सामने पेश किया गया उसकी जमकर सरहाना की गई नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य करके आगुंतकों की जमकर वाही वाही लूटी वही कार्यक्रम में कव्वाली की भी जमकर सरहाना की गई।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि राज बहादुर तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ प्रशांत कोहली विद्यालय के निदेशक कलीमुल हफीज उर्फ हिलाल ने विधालय के वार्षिक परीक्षा फल परिणाम की घोषणा की तत्पश्चात विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं जैसे साइंस एग्जीबिशन मैथ्स ओलिंपियाड बस शॉप परिषद अटेंडेंस का पुरस्कार कक्षा 6 के इम्तियाज अली अनुशासन का पुरस्कार हम्माद का सिर्फ एनुअल एक्टिविटी का पुरस्कार जारा के नाम रहा उपरोक्त बच्चों को तथा विद्यालय में घोषित परीक्षा फल परिणाम में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान तथा विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किए गए छात्र-छात्रा फूल नहीं समाए उनकी खुशी देख नहीं बन रही थी। विद्यालय का परीक्षा फल परिणाम घोषित होने के उपरांत मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर आमिर सुल्तानी को भी सम्मानित किया गया । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पालिका सदस्य शादाब अली खान रूबैद इकबाल नकवी सहित भारी तादाद में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में रविकांत ,श्रीमती निशात, मेहरुन्निसा, नाहिद खान, रजत ,अभय, सलमान, जितेंद्र राघव, अनामिका, ऐमन अंसारी, निशा सुम्बुल, सना, खालिद, इकरा, शुभि, अरीना, बेनजीर, अदनान, तनवीर, गौरव, राजेश, शबाज, अब्दुल रसूल ,आदित्य ,अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने किया तथा अंत में विद्यालय निदेशक तथा प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं