हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, पुलिस जांच में जुटी
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती के पिछले दिनों रामनवमी पर लगाए गए पोस्टर को फाड़ कर कुछ लोगों पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। अंबेडकर जयंती के दौरान आरोपियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से गांव के लोगों में आक्रोश है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बीते सोमवार को गांव में आंबेडकर जयंती के दौरान कुछ लोगों ने हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर को फांड़ दिया। साथ ही उसको लेकर अभद्र टिप्पणी की। जब इस बात की जानकारी गांव के अन्य लोगों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। जिसके बाद लोगों ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की गई है। कोतवाली पहुंचे लोगों को पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग वापस गांव लौट गए। इधर पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।