Breaking News

पति पत्नी मे झगड़ा को लेकर पति ने की पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

पति पत्नी मे झगड़ा को लेकर पति ने की पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में 25 वर्षीय व्यक्ति ने ससुराल में पत्नी व सासु से कहा सुनी होने पर अपने घर आकर खेत में जाकर शीशम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या की जानकारी मिलने पर परिजन घटना स्थल पहुंचे घटना स्थल पहुंचकर थाना मुजरिया पुलिस को सूचना दी थाना मुजरिया पुलिस सूचना के आधार पर घटना स्थल पहुंचकर मृतक राजवीर उर्फ चंद्रयू के शब को नीचे उतार कर पंचनामा भरकर शब को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है
राजवीर उर्फ चंद्रयू पुत्र विजयपाल उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम कोलिहाई के परिजनों ने बताया विगत दिन अपनी साली की शादी में गया था आरोप है राजवीर और चंदू की ससुराल बिल्सी मोहल्ला नंबर 5 में चंद्रपाल पुत्र नौबतराम की पत्नी व पुत्री ने जमकर गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हुए उक्त घटनास्थल का दृश्य सभी मौजूद रिश्तेदारों ने देखा इसी बात को लेकर राजवीर ने अपने घर आकर घर से पकौड़ी खाने का बहाना बना कर कहकर मार्केट की ओर चला गया वहां जाकर के दुकान से रस्सी खरीद कर गांव के मदनलाल पुत्र स्वर्गीय भगवान दास के खेत में खड़े शीशम के पेड़ पर फंदा डालकर गले में फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी इसकी सूचना मिलने पर परिजन ने घटनास्थल आ कर देखा घटना स्थल से परिजनों ने थाना मुजरिया पुलिस को सूचना दी सूचना पर मुजरिया पुलिस में घटना स्थल पहुंचकर शीशम के पेड़ से रस्सी काटकर मृतक राजवीर उर्फ चंद्रयू के शब को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतू बदायूं भेजा है उधर मृतक के ससुराल पक्ष को फोन कर सूचना दे दी है सूचना के आधार पर 4 घंटे बाद भी ससुराल पक्ष घटनास्थल पर नहीं पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है रो रो कर बुरा हाल हो गया है
परिजनों की ऒर से थाना मुजरिया तहरीर देकर पोस्ट मार्टम कराने मांग की है

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

Badaun आज ग्राम वावट में पंचायत घर में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की …

error: Content is protected !!