Breaking News

60 kg भार में जनपद बदायूँ के अंकुर बालियान ने कपिल अत्री मुरादाबाद को हराया

*द्वितीय अन्तर जनपदीय कुश्ती कलस्टर(महिला/पुरूष) कुश्ती, बाक्सिंग, बाडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग पुलिस प्रतियोगिता वर्ष-2025 का आज दिनांक 16.04.205 रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के ग्राउण्ड में पुरूष फ्री स्टाइल कुश्ती तथा बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।*
पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे पुरूष फ्री स्टाईल कुश्ती मे बरेली रेंज के सभी जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे पुरूष फ्री स्टाईल कुश्ती के 65kg, 74 kg, 92kg, 130kg तथा 68kg भार वर्ग का परिणाम निम्न रहा-
1- 65Kg भार में जनपद मुरादाबाद के श्रवणमान ने सावन बदायूँ को हराया।
2- 74 kg भार में जनपद बरेली के भोला राम ने कोमेश बदायूँ को हराया।
3- 92 kg भार में जनपद बदायूँ के सुरेन्द्र ने संजीव शाहजहांपुर को हराया।
4- 130 kg भार वर्ग में विपीन बदायूँ ने जगमोहन रावत पीलीभीत को हराया।
पुरूष बाक्सिंग प्रतियोगिता के 56kg, 60kg, 75kg, तथा 92+kg भार वर्ग का परिणाम निम्न रहा-
1. 56 kg भार में जनपद बदायूँ के शैलेन्द्र ने नीरज अमरोहा को हराया।
2. 60 kg भार में जनपद बदायूँ के अंकुर बालियान ने कपिल अत्री मुरादाबाद को हराया
3. 75 kg भार में जनपद बदायूँ के सुमित ने रवि पीलीभीत को हराया।
4. 92+ kg भार वर्ग में प्रिस सिवाच जनपद बदायूँ के प्रिस सिवाच ने संजीव शाहजहापुर को हराया।
*सभी विजेताओं द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया।*

निर्णायकों के रूप में NIS One star Boxing coach शैवर अली खान, रामअवतार सिंह, रामदास एंव दिलिप जोशी उपस्थित रहें । पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला कल मुख्य अतिथि के समक्ष कराया जाएगा ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नवागत ज़िलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कोषागार पहुंच कर चार्ज लिया

नवागत ज़िलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कोषागार पहुंच कर चार्ज लिया। Spread the love

error: Content is protected !!