विकास भवन में हुआ किसान दिवस का आयोजन
बदायूँ: 16 अप्रैल। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें-बैक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि से जुड़े हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहें किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक बदायूँ ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, साथ ही समस्त किसान भाइयों को फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा अपील की कि समस्त किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले। किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से या सेल्फ मोड़ से तथा सहायक मोड़ के माध्यम से पोर्टल पर स्वयं कर सकते है। कृषक श्री नरव्रेश सिंह निवासी ग्राम करौलिया द्वारा राजकीय नलकूप सं0 40 फंेल हो जाने के कारण ग्रामवासियों द्वारा सरकारी गूलो की भूमि पर अवैध रूप से जोत लिया है के सम्बन्ध में शिकायत की जिसपर अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड़ प्रथम द्वारा अवगत कराया कि उक्त नलकूप को नया बनवाने हेतु परियोजना तैयार हो गई है। जिसपर अगले वित्तीय वर्ष में कार्य कराया जायेगा। कृषक श्री सूरजपाल ग्राम धर्मपुर रोटा विकास खण्ड वजीरगंज ने मक्का की फसल में सूडी लगने की जानकारी चाही जिसपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि क्लोरोपायरीफास या कोराजीन नामक दवा का छिड़काव किया जाये तथा उनके द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी विस्तार से किसान भाईयों को दी गई। उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अनुरोध किया।
अन्त में उप कृषि निदेशक बदायूँ द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।
—–
