Breaking News

बिल्सी में धूमधाम से निकाली गई आंबेडकर की शोभायात्रा

बिल्सी में धूमधाम से निकाली गई आंबेडकर की शोभायात्रा

शोभायात्रा में महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

बिल्सी। नगर की डा.अम्बेडकर समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में बुधवार को डा.भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में यहां तमाम महापुरुषों की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसका मुख्य बाजार में पुष्पों की वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। वहीं इस बार महिलाओं ने शोभायात्रा को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित अम्बेडकर पार्क से दोपहर के करीब दो बजे भंते जी महाराज ने शोभायात्रा का शुभांरभ कराया। जो नगर के गौशाला रोड, मोहल्ला संख्या आठ, जैन बाजार, पालिका बाजार, अटल चौक, बालाजी चौक, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, राजाराम की बागिया, मोहल्ला संख्या तीन, अंसारी कॉलोनी, होली चौक, पटवा बाजार, बिजलीघर रोड होते हुए पुनः मोहल्ला संख्या पांच में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बाबा साहेब के अलावा, भगवान बुध्द, गुरु नानक, महर्षि बाल्मीकि, संत रविदास, कांशीराम, छत्रपति शाहू जी, ज्योतिबा फुले, सात्रित्री बाई, सम्राट अशोक, डा.कलाम आदि की झांकियां शामिल रही। मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज चौराहा पर सपा के नगराध्यक्ष कविंद्र सक्सेना, नईम आजाद समेत कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। लोगों को जलपान भी कराया। इसको सफल बनाने में पालिकाध्यक्ष ज्ञानदेवी सागर, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर, उमेश सागर, जगदीश चंद्र, प्रमोद सागर, तेजेंद्र सागर, नाथूराम भारती, सल्लू जाटव, अरविंद जाटव, अजय अरुण बंगाली, बृजभान सिंह, गौरव सागर, श्यामलाल, राजेंद्र सागर समेत समिति के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

प्रशिक्षक अनुज सक्सेना ने ध्यान अभ्यास सत्र के साथ साथ वायोचार के निर्माण और प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित किया

श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान …

error: Content is protected !!