मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट, पिता-पुत्र घायल
गांव दीननगर शेखपुर में शादी हुई थी मारपीट
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव दीननगर शेखपुर में बीती मंगलवार की रात अपनी बहन के घर भात मांगने से आए पिता-पुत्र की उनके भतीजे से शराब के नशे में कहासुनी हो गई। जिसके बाद यहां मारपीट शुरु हो गई। जिसके में पिता-पुत्र को पीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों घायलों का मेडीकल परीक्षण कर जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बिसौली थाना क्षेत्र के गांव तारापुर निवासी मेंहदी हसन ने पुलिस को बताया कि बीती मंगलवार की रात गांव तारापुर से अपनी बहिन के लड़के इमरान की शादी में भात लेकर अपने गांव के ही टेंपू से अपने परिवार के साथ अपने पुत्र शाहिद एवं पुत्र बधूओं को साथ लेकर क्षेत्र के गांव दीननगर शेखपुर शादी में अपनी बहिन के घर पहुंचा तो उसी समय उनका सगा भतीजा भूरा पुत्र जलालउद्दीन भी पहुंच गया, जो शराब के नशे में था। जब परिवार के साथ गांव तारापुर से आ रहा था उपरोक्त भूरा अपने साथ आने को कह रहा था, उसने भूरा को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया। इसी बात से आक्रोश होकर भूरा उनके गंदी-गंदी गालियों देने लगा। इसके बाद भूरा ने अपने भाई सलमान को भी बुला लिया और दोनों लोगो ने उसे एवं उसके पुत्र शाहिद के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह दोनों घायल हो गए। आज बुधवार की सुबह पुलिस ने दोनों घायलों को मेडीकल परीक्षण कराने के लिए सीएचसी भेज दिया। साथ ही पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।