हनुमानगढ़ी कॉलोनी में हुआ श्याम बाबा का संकीर्तन
बिल्सी। बुधवार की रात नगर के मोहल्ला संख्या एक हनुमानगढ़ी कॉलोनी में श्याम बाबा के भक्तों ने संकीर्तन का आयोजन कराया। यहां सबसे पहले खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार किया गया। उसके बाद बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। भोग के साथ बाबा की अखंड ज्योति को अंकित यादव ने प्रज्ज्वलित किया। श्रद्धालुओं ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। यहां सबसे पहले गुरु वंदना की गई। उसके बाद गणेश, हनुमान जी और राधा रानी की वंदना की गई। इसके बाद बाबा के भक्तों द्वारा गुणगान किया। बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों पर जमकर झूमे। देर रात को बाबा की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बाबा के काफी भक्त मौजूद रहे।