*बस्ती जिले से बड़ी खबर…*
*बस्ती जिले में सालों से चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ भंडाभोर*
SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय की टीम मेहनत लाई रंग।
एसपी बस्ती अभिनन्दन ने खुद मौके पर जाकर मारा छापा
कई बार खबरों के चलने पर पुलिस में मौजूद मुखबिर के जरिए सेक्स रैकेट संचालक को मिल जाती सूचना नहीं हो पाती थी कोई कार्रवाई।
पुलिस लौट आती थी खाली हाथ।
आज एसपी अभिनंदन ने खुद मोर्चा संभाल कर मारा छापा बरामद हुई कई लड़कियां और लड़के।
कमरे मे करीब दो बोरे ने मिला कंडोम का पैकेट।
एसपी का थानो और चौकी के कारखासों को हटाने के बाद आखिर मिल गई पुलिस को सफलता।
नहीं तो इन्ही कारखासो के कारण मिशन हो जाता था मेल।
इस अड्डे पर मड़वानगर, पटेल चौक, बड़ेवन पुलिस चौकी का बार्डर होने के नाते नहीं हो पाती थी कोई कार्यवाही।
कई बार मड़वानगर चौकी इंचार्ज अतुल अनजान को दिया गया फ़ोन से सूचना लेकर नहीं हुई थी कार्यवाही।
आखिर एसपी को खुद सम्भलाना पड़ा मोर्चा एसपी ने लगा दी थी अपनी SOG टीम।
तब जाकर हुई सेक्स रैकेट पर कार्यवाही।
बस्ती जिले के मड़वानगर टोलप्लाजा के पास हुई सेक्स रैकेट पर कार्यवाही।
छापा मारने के दौरान ASP ओपी सिंह, CO सतेंद्र भूषण तिवारी रहे मौजूद।
छापा मारने मे SOG टीम के रमेश यादव, अभय उपाध्याय, इरशाद, धर्मेन्द्र, शिवम यादव, चंदन भारती, सर्विलांस के संतोष यादव रहे शामिल।