Breaking News

नवागत डीएम ने किया पदभार ग्रहण

नवागत डीएम ने किया पदभार ग्रहण
बदायूँ: 17 अप्रैल। जनपद बदायूं के नवागत जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोषागार में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को गति देना व आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
नवागत जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी। उन्होंने कहा कि वह आमजन व अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों का परिचय लिया और उन्हें ईमानदारी व गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जनपद गाजीपुर के मूल निवासी वर्ष 2014 के आईएएस अधिकारी जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। वह इससे पूर्व जनपद इटावा में जिलाधिकारी के पद पर थे। उन्होंने अपने सेवा काल में अयोध्या में सहायक मजिस्ट्रेट, फतेहपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, श्रावस्ती में मुख्य विकास अधिकारी, झांसी में नगर आयुक्त नगर निगम के पद को भी सुशोभित किया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन, एडीएम न्यायिक, मुख्य कोषाधिकारी गौरव चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उसावां विकास खंड परिसर में आयोजित * हमारा आंगन,हमारे बच्चे.

उसावां विकास खंड परिसर में आयोजित * हमारा आंगन,हमारे बच्चे *,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष/सचिव प्रशिक्षण, …

error: Content is protected !!