18 अप्रैल को मनाया जाएगा गुड फ्राइडे,
चर्चों के आसपास सुरक्षा व सफाई व्यवस्था के निर्देश
बदायूँ: 17 अप्रैल। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अरुण कुमार ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 अप्रैल 2025 को ईसाई समुदाय द्वारा गुड फ्राइडे का पर्व मानाया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि गुड फ्राइडे कि अवसर पर जनपद में स्थित सभी चर्चा व गिरजाघरों में मध्याहन 12.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक विशेष प्रार्थना आयोजित की जायेगी तथा 20 अप्रैल 2025 ईस्टर सन्डे के दिन प्रातः 03.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक प्रभात फेरियों निकाली जायेंगी।
उन्होंने कि नगर मजिस्ट्रेट व समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए हैं कि इस पर्व के दृष्टिगत चर्चों व गिरजाघरों के आस-पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
—–
