आज दिनांक 17/04/2025 को 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य पर ग्राम उघेती में निकाली जा रही शोभायात्रा का बिल्सी चेयरमैन पति/पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश ने शोभायात्रा का फीता काट कर शुभारंभ किया एवं बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उघेती ललतेश ठाकुर, मुनेन्द्र कुमार राठौर प्रधान,एडवोकेट शोभित कुमार तेजस्वी सागर,मुनीश सागर विपुल सागर अरवन कुमार राकेश कुमार अरविन्द कुमार समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे