जनपद में होगा संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता जुलाई के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी
बदायूं। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ के तत्वाधान में आगामी अगस्त में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज स्पर्धायें करायी जायेंगीं। जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संस्कृत प्रतियोगिताएँ कराई जाएंगी।
यह जानकारी प्रेस वार्ता में संस्कृत महाविद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ बदायूं के प्राचार्य एवं प्रतियोगिता के जनपद संयोजक वेदमित्र आर्य ने दी है।
उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा की लोकप्रियता को आम जनमानस में बढ़ाने के उद्देश्य से शासन की ओर से जनपद में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई संस्कृत बोर्ड, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे। जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अन्तर्गत संस्कृत गीत प्रतियोगिता (बाल वर्ग), संस्कृत वाचन प्रतियोगिता (संस्कृत विद्यालय के छात्रों को छोडक़र) एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य तरीके से आयोजन होगा। कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन www.upsanskritpratibhakhoj.com वेबसाइट पर दिनाँक 16 अप्रैल से प्रारंभ हो गये है जोकि 2० मई तक आवेदन किये जा सकते है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। प्रतियोगिता जुलाई के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एक विद्यालय से अधिकतम 4 छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं एवं एक छात्र मात्र एक प्रतियोगिता में ही प्रतिभाग कर सकता है। संस्कृत प्रतियोगिताएँ अगस्त के अंतिम सप्ताह में संस्कृत विद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ में कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि संस्कृत प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र भी दिये जाएगे।
वार्ता के दौरान प्राचार्य ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यक्रम सम्बंधित सभी दिशा निर्देश जनपद के समस्त विद्यालयों में दे दिये गये है। यदि प्रतियोगिता से संबंधित कोई अन्य जिज्ञासा हो तो जनपद संयोजक के मोबाइल नंबर- 9760003764 पर सम्पर्क कर समाधान कर सकते हैं। सभी विद्यालय प्रतिभाग के लिए आमन्त्रित है।
वार्ता के दौरान संयोजक वेदमित्र आर्य ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
०
