Breaking News

जर्जर सड़क पर स्कूटी फिसलने से युवक हुआ घायल

जर्जर सड़क पर स्कूटी फिसलने से युवक हुआ घायल

बिल्सी। बीती बुधवार की शाम नगर के मोहल्ला संख्या एक सीताराम तिराहे के पास सड़क में हुए गढडे को बचाने के चक्कर में एक स्कूटी फिसल गई। जिसपर सवार युवक घायल हो गया। जिसका निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या एक हनुमानगढ़ी कॉलोनी निवासी ऋषभ पाल पुत्र डंमर पाल बीती शाम अपनी स्कूटी से कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार आ रहा था। तभी सीताराम तिराहे के पास लोक निर्माण विभाग की सड़क में हुए गढडे के बचाने के चक्कर में उसकी स्कूटी अचानक से फिसल गई। जिससे ऋषभ पाल घायल हो गया। परिवार के लोग उसका इलाज नगर के एक निजी चिकितसक के यहां करा रहे है। नगर के लोगों ने उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग डीएम से की है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट, पिता-पुत्र घायल

मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट, पिता-पुत्र घायल गांव दीननगर शेखपुर में शादी हुई थी …

error: Content is protected !!