मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट, तीन घायल
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया में बीती बुधवार की रात दो भाईयों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिसमें तीन घायल हो गए। जिसको लेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी महेश चंद्र पुत्र रामचंद्र के घर पर बीती रात शादी की सालगिराह का कार्यक्रम था। जिसपर महेश खाना खाने के लिए अपने बड़े भाई पप्पू को बुलाने के लिए गए। तभी पप्पू ने शराब के नशे में उनके साथ कहासुनी करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें महेश और उनकी पत्नी विनीता, पुत्र योगेश कुमार घायल हो गए। जिसके बाद घायल महेश ने आज बृहस्पतिवार को कोतवाली पंहुच कर इसकी शिकायत पुलिस से की है। जिसपर पुलिस ने घटना की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।