*लखनऊ–*
*अंतरराजीय स्तर पर वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड साथी के साथ अरेस्ट*
नेपाल निवासी प्रकाश चौधरी और जनपद लखीमपुर खीरी निवासी भागीराम अरेस्ट।
17 बाघ के दांत, 18 बाघ के नाखून और बाघ का जबड़ा बरामद।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाघ के जबड़े की कीमत 30 लख रुपए।
UP STF ने वन विभाग की टीम के साथ जनपद लखीमपुर खीरी से किया अरेस्ट।
दोनों वन्य जीव तस्कर अपने साथियों के साथ मिलकर वन्यजीवों की पहले हत्या करते थे और अंगों को मोटे दामों पर बेच दिया करते थे।
बाघ के जबड़े दांत नाखून लखीमपुर में ही किसी तस्कर से मोटी रकम में था खरीदा।
अरेस्टिंग के बाद आरोपियों को STF पूछताछ के लिए लेगी अब रिमांड पर।।