Breaking News

अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत द्वंदपुर में धूम – धाम से शोभायात्रा निकाली गई

अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत द्वंदपुर में धूम – धाम से
शोभायात्रा निकाली गई
आसफपुर – बीते शुक्रवार को स्थानीय गांव द्वंदपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े के चलते ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई ।
इस दौरान गांव द्वंदपुर के मौजूदा ग्राम प्रधान रहीस अहमद के नेतृत्व में गांव के संभ्रांत अमर सिंह , राजा , सत्यपाल , राम सागर , हरबू लाल सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही ।
इस कार्यक्रम को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , पुलिस उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , हेड कांस्टेबल प्यारे लाल , चंद्र शेखर , सुनील कुमार , सुरेश कुमार , अंशुल कुमार व महिला कांस्टेबल रिहाना मलिक आदि सहित भारी पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

60 kg भार में जनपद बदायूँ के अंकुर बालियान ने कपिल अत्री मुरादाबाद को हराया

*द्वितीय अन्तर जनपदीय कुश्ती कलस्टर(महिला/पुरूष) कुश्ती, बाक्सिंग, बाडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग पुलिस प्रतियोगिता वर्ष-2025 …

error: Content is protected !!