Breaking News

शुभम मलिक जनपद बिजनौर प्रथम स्थान व रूपकिशोर शर्मा जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान

मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में *द्वितीय भारोत्तोलन क्लस्टर (भारोत्तोलन, योग एवं पॉवर लिफ्टिंग) अर्न्तजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता वर्ष–2025* का शुभारम्भ किया गया।

आज दिनांक 18.04.2025 को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के परेड ग्राउण्ड में द्वितीय भारोत्तोलन क्लस्टर (भारोत्तोलन, योग एवं पॉवर लिफ्टिंग) अर्न्तजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता वर्ष–2025 का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बरेली जोन के सभी 09 जनपदों के लगभग 150 महिला/पुरुष अधि0/कर्म0 गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर, कृष्ण कान्त सरोज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूँ एवं श्री शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी लाइन/उझानी, के0 के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज व इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक जनपद बदायूँ एवं पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0 गण उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का संचालन इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स बदायूँ के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में अमित रिछारिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री रामदास यादव एन0आई0एस0, रामअवतार बेसिक शिक्षा पीटीआई, राजीव कुमार एन0आई0एस0 भारोत्तोलन, श्री दिलीप जोशी स्टार हैल्थ क्लब कोच, धीरज सिंह प्रबंधक फिटनेस जिम बदायूँ, सन्तोषी कुमारी एवं गीता सिँह उपस्थित रहे, जो निर्विवाद रूप से निर्णय कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोगी रहे।

*आज की प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहेः*-

*भारोत्तोलन कलस्टर पुरूष वर्ग प्रतियोगिता 2025*
1. 59 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (पुरूष) में रविन्द्र जनपद रामपुर प्रथम स्थान व शैलेन्द्र जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान ।
2. 74 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (पुरूष) में शुभम मलिक जनपद बिजनौर प्रथम स्थान व रूपकिशोर शर्मा जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान ।
3. 93 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (पुरूष) में हरीश नागर जनपद बिजनौर प्रथम स्थान व संजीव जनपद शाहजहॉपुर द्वितीय स्थान ।
4. 56 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (पुरूष) में रोहित जनपद बदायूँ प्रथम स्थान व रविन्द्र जनपद रामपुर द्वितीय स्थान ।
5. 89 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (पुरूष) में कोमेश कसाना जनपद बदायूँ प्रथम स्थान व नरेश जनपद रामपुर द्वितीय स्थान ।
6. 109+ Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (पुरूष) में राहुल आनन्द जनपद मुरादाबाद प्रथम स्थान व अंकित राठी जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान।

*भारोत्तोलन कलस्टर महिला वर्ग प्रतियोगिता 2025*
1. 47 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (महिला) में रजनी जनपद बिजनौर प्रथम स्थान व सोनम जनपद शाहजहॉपुर द्वितीय स्थान ।
2. 57 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (महिला) में संगीता जनपद मुरादाबाद प्रथम स्थान व कविता जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान ।
3. 63 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (पुरूष) में पुष्पा चाहर जनपद मुरादाबाद प्रथम स्थान व सपना जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान ।
4. 49 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (महिला) में निकिता जनपद बदायूँ प्रथम स्थान व सुप्रिया जनपद रामपुर द्वितीय स्थान ।
5. 59 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (महिला) में सपना जनपद बदायूँ प्रथम स्थान व आशा जनपद मुरादाबाद द्वितीय स्थान।
6. 64 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (महिला) में उर्वशी जनपद पीलीभीत प्रथम स्थान व रंजना जनपद बरेली द्वितीय स्थान ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उसावां विकास खंड परिसर में आयोजित * हमारा आंगन,हमारे बच्चे.

उसावां विकास खंड परिसर में आयोजित * हमारा आंगन,हमारे बच्चे *,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष/सचिव प्रशिक्षण, …

error: Content is protected !!